अगर आप सभी Books and Authors चैप्टर को बिल्कुल खत्म तो आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ और समझ सकते है अगर आप यहां पर दी गई सभी Book And their Authors को याद कर लेते है तो आपके exam में बनने वाले लगभग सभी question हो जायेंगे
आपको बता दे कि जो यहां पर Book and Authors दिए गए है वो सभी SSC GD 2023 all previous year Books and authors है तो आपके आने वाले SSC GD 2024 मे बहुत मदद कर सकते हैं और आने वाले सभी exam जैसे SSC CGL , SSC CHSL , SSC MTS , SSC STENO , SSC CPO बहुत मदद करेंग
Table of Contents
Q1. इब्न बतूता की यात्रा पुस्तक, जिसे रिहला कहा जाता है, मूल रूप से भाषा में लिखी गई थी।
Answer: अरबी
- इसका अंग्रेजी अनुवाद ए. महदी हुसैन ने किया था
- मुहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में इब्नबतूता भारत आये थे।
Q2. बहुचर्चित अंग्रेजी उपन्यास ‘एलिस’ज एडवेंचर्स इन वंडरलैंड (Alice’s Adventures in Wonderland) किस लेखक ने लिखा था Answer: लुईस कैरोल
Q3. किस भारतीय ओलंपियन ने ‘प्लेइंग टू विन’ (Playing to Win) शीर्षक की आत्मकथा लिखी है?
Answer: साइना नेहवाल (बैडमिंटन खिलाड़ी) हैदराबाद से
- 2012 London ओलम्पिक में महिला एकल में ब्रॉज मेडल विजेता
Q4. प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय महाकाव्य ‘सिलप्पादिकारम (Silappadikaram)” मूल रूप से किस भाषा में लिखा गया था।
Answer: तमिल
- तमिल की सबसे प्रारंभिक महाकाव्य कविता है
- 5वीं-6वीं शताब्दी में प्रिंस इलंको आदिकल द्वारा लिखी गई थी
Q5. हिंदी उपन्यास ‘इंद्रजाल’ के लेखक कौन हैं?
Answer: जयशंकर प्रसाद
Q6. मीन काम्फ (Mein Kampf)’ को किस राजनेता द्वारा लिखा गया है?
Answer: एडोल्फ़ हिटलर (Adolf Hitler)
- मीन काम्फ (शाब्दिक अर्थ ‘माई स्ट्रगल) नाजी पार्टी के नेता एडॉल्फ हिटलर का 1925 का आत्मकथात्मक घोषणापत्र है।
Q7. आत्मकथा ‘लॉन्ग वॉक टू फ्रीडम’,…….. किसके द्वारा लिखी गई है।
Answer: नेल्सन मंडेला
Q8. ‘ट्रेन टू पाकिस्तान’ उपन्यास किसने लिखा था?
Answer: खुशवंत सिंह
Q9. एक प्रसिद्ध उपन्यास ‘गोदान’ के लेखक कौन है।
Answer: मुंशी प्रेमचंद
- मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित उपन्यास-सेवासदन, प्रेमाश्रम, रंगभूमि, निर्मला, गबन, कर्मभूमि, गोदान
Q10. Why i am an athiest ‘ किस क्रांतिकारी की आत्मकथा है?
Answer: भगत सिंह
Q11. सनी डेज़: एन ऑटोबायोग्राफी’ किस भारतीय क्रिकेटर ने लिखी है?
Answer: सुनील गावस्कर
Autobiography of Some Players -
Anil Kumble – Wide Angle (Year)
Sachin Tendulkar – Playing it My way
Yuvraj Singh – The Test of My Life (2013)
VVS Laxman – 281 and Beyond (2018).
Shane Warne – No Spin (2018)
Shoaib Akhtar – Controversially Yours (2011)
Kapil dev-straight from my hearts (2004)
- हाफ गर्लफ्रेंड एंड वन इंडियन गर्ल के लेखक कौन है?
Answer: चेतन भगत
- चेतन भगत की अन्य पुस्तके – Five Point Someone, 2 States: The Story of My Marriage, The 3 Mistakes of My Life
Q13. किस अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी ने ‘गोपन एम ऑटोबायोग्राफी (Open: An autobiography) लिखी है?
Answer: आंद्रे अगासी (Andre Agassi)
Q14. Playing it my way ऑटोबायोग्राफी क्रिकेटरों में से किसके द्वारा लिखी गई पुसाक है?
Answer: सचिन तेंदुलकर (सहलेखक Boria Majumdar)
Q15. एन ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन अननोन इंडियन लिखी है?
Answer: नीरद सी. चौधरी
- इसमें 1897 में किशोरगंज, वर्तमान बांग्लादेश का एक छोटा सा शहर, में उनके जन्म से लेकर उनके जीवन के बारे में बताया गया है
Q16. ‘पॉवर्टी एंड अन्- ब्रिटिश रूल इन इंडिया शीर्षक पुस्तक के लेखक कौन थे?
Answer: दादाभाई नौरोजी (पारसी बुद्धिजीवी, शिक्षाशास्त्री थे)
- उन्हें ‘भारत का वयोवृद्ध पुरुष कहा जाता है
- दादाभाई नौरोजी 1886 से 1887, 1893 से 1894 और 1906 से 1907 तक भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस के क्रमशः 2nd, 9वें और 22वें अध्यक्ष रहे।
- वह 1892 और 1895 के बीच फिन्नाबरी सेंट्रल का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स में लिबरल पार्टी के संसद सदस्य थे।
- ब्रिटिश सांसद बनने वाले एशियाई मूल के दूसरे व्यक्ति थे (पहले भारतीय सांसद देविड ऑक्टरलोनी डाइस सोम्ब्रे थे)
Q17. प्रसिद्ध आत्मकथा ‘बीकमिंग’ (‘Becoming) किसने लिखी है?
Answer: मिशेल ओबामा
- Dreams From My Father पुस्तक के लेखक – Barack Obama
Q18. नाटक ‘मरष्छकटिक (Mrichchhakatika)’ की रचना किसने की थी?
Answer: शूद्रक
Q19.द टेस्ट ऑफ माई लाइफ प्रॉम क्रिकेट टू कैंसर एंड बैंक’ किस प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर की आत्मकथा है?
Answer: युवराज सिंह
Q20. अंग्रेजी उपन्यास ‘लिटित वुमन’ किसने लिखा है
Answer: तुइसा में अल्कोट
Q21 ‘इंडिया विन्स फ्रीडन’ पुस्तक के लेखक हैं।”
Answer: मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
Note-Wings of Fire (1999)-Book by A. P. J. Abdul Kalam and Arun Tiwan
Ancient Authors and their books name –
बाणभट्ट:
- कादंबरी और हर्षचरित जैसे काव्यों की रचना करने वाले कवि।
- राजा हर्षवर्द्धन के दरबार में दरबारी कवि थे।
चाणक्य (कौटिल्य/विष्णुगुप्त):
- अर्थशास्त्र के लेखक, जिन्हें विष्णुगुप्त और चाणक्य के रूप में भी जाना जाता है।
अश्वघोष:
- बुद्धचरितम् नामक महाकाव्य के रचनाकार।
पाणिनि:
- अष्टाध्यायी के लेखक।
विशाखदत:
- मुद्राराक्षस के रचनाकार।
जयदेव:
- गीत गोविंद के रचनाकार।
वाल्मीकि:
- रामायण के रचनाकार।
वेदव्यास:
- महाभारत के रचनाकार।
विल्हण:
- विक्रमांक चरित के रचनाकार।
चंदबरदाई:
- पृथ्वीराज रासो के रचनाकार।
कल्हण:
- राजतरंगिणी के रचनाकार।
पतंजलि:
- महाभाष्य के रचनाकार।
कालिदास:
- कुमारसंभवम्, अभिज्ञानशाकुंततम्, विक्रमोर्वशीयम्, मेघदूतम्, रघुवंशम्, मालविकाग्निमित्रम्, ऋतुसंहारम् के रचनाकार।
भास:
- स्वप्नवासवदत्तम्, प्रतिज्ञायौगंधरायण के रचनाकार।
हर्षवर्धन:
- नागानंद, रत्नावली, प्रियदर्शिका के रचनाकार
- माई कंट्री माई लाइफ( my life my country) भारत के किस पूर्व उप-प्रधानमंत्री की आत्मकथा है?
Answer: लालकृष्ण आडवाणी
- भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल थे।
- इस पद पर अब तक के अंतिम व्यक्ति श्री लालकृष्ण आडवाणी थे।
Indian Prime Minister and their time period -
सरदार वल्लभ भाई पटेल (15 अगस्त, 1947 से 15 दिसंबर, 1950):
- भारतीय संघ के संस्थापक और प्रधानमंत्री, जिन्हें लौह पुरुष के रूप में भी जाना जाता है।
- यह भारत के लगातार 3 बार प्रधान मंत्री बने
मोरारजी देसाई (13 मार्च, 1967 से 19 जुलाई, 1969):
- भारत के चौथे प्रधानमंत्री रहे और जनता पार्टी के संस्थापक थे।
जगजीवन राम (24 जनवरी, 1979 से 28 जुलाई, 1979):
- भारत के चौदहवें प्रधानमंत्री रहे और किसान नेता के रूप में मशहूर थे।
चौधरी चरण सिंह (24 जनवरी, 1979 से 28 जुलाई, 1979):
- भारत के पंध्रवें प्रधानमंत्री रहे और किसानों के हक की रक्षा करने वाले थे।
वाई. वी. चव्हाण (28 जुलाई, 1979 से 14 जनवरी, 1980):
- भारत के सत्ताधारी और जनता दल के संस्थापक थे।
चौधरी देवी लाल (2 दिसंबर, 1989 से 21 जून, 1991):
- हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे और किसानों के हक की रक्षा करने में सक्रिय रहे।
लालकृष्ण आडवाणी (29 जून, 2002 से 22 मई, 2004):
- भारतीय राजनीतिक वक्ताओं में से एक और भारतीय जनता पार्टी के सहस्थापक।यह भारत के
Q24. किसने ‘कामायनी की रचना की है?
Answer: जयरांकर प्रसाद
Q25. किरा लेखक ने प्रसिद्ध उपन्यास गुलिवर्स ट्रेवल्ला (Gulliver’s Travels) लिखा है?
Answer: जोनाथन स्विफ्ट
Q26. बादशाह नामा के लेखक कौन थे ?
Answer: अब्दुल हमीद लाहौरी
अगर आप सभी इसी प्रकार Indian Census 2011 important fact ko इसी प्रकार पढना चाहते तो उसे यहां पर Click करके पढ़ सकते है ।
imperial Chronicles: The Mughal Legacy and thier booI
अकबरनामा (Akbarnama):
- लेखक: अबुल फजल (Abul Fazl)
- अबुल फजल ने मुग़ल साम्राज्य के बड़े इम्पीरर, अकबर के जीवन का विवेचन करते हुए ‘अकबरनामा’ रचा।
बाबरनामा या तुज्क-ए-बाबरी (Baburnama or Tuzk-e-Babri):
- लेखक: बाबर (Babur)
- मुग़ल साम्राज्य के संस्थापक बाबर की आत्मलिखित जीवनी, जिसे ‘बाबरनामा’ या ‘तुज्क-ए-बाबरी’ कहा जाता है, उसने अपनी मातृभाषा तुर्की में लिखी थी।
हुमायूंनामा (Humayunama):
- लेखक: गुलबदन बेगम (Gulbadan Begum) – बाबर की पुत्री
- ‘हुमायूंनामा’ गुलबदन बेगम द्वारा लिखा गया है और इसमें मुग़ल सम्राट हुमायूं के जीवन का विवेचन है।
शाहजहाँनामा (Shahjahannama):
- लेखक: इनायत खाँ (Inayat Khan)
- ‘शाहजहाँनामा’ इनायत खान द्वारा रचित हुआ था और इसमें मुग़ल सम्राट शाहजहाँ के जीवन का विस्तृत विवेचन है।
पादशाहनामा (Padshahnama):
- लेखक: अब्दुल हमीद लाहौरी
- अब्दुल हमीद लाहौरी ने ‘पादशाहनामा’ रचा, जो बादशाह शाहजहाँ के सरकारी इतिहास को विवेचित करता है।
जाति व्यवस्था को दाँते हुए अनटचेबल (Untouchable) की रचना किसने की थी?
Answer: मुल्क राज आनंद
Q28. हूं मूव माई इंटरेस्ट रेट’ श्री. सुब्बाराव की आत्मकचा है जो एक.,…. थे
Answer: बैंकर 22nd Governor of Reserve Bank of India,
Q29. उपन्यासकारों में से किसने मिडनाइट्स चिल्ड्रन लिखा था?
Answer: सलमान रुश्दी
- प्रमुख पुस्तक Midnight’s Children (1981). The Satanic Verses (1988) & Shalimar the Clown (2005)
Q30.दि पेट गैट्सबी (The Great Gatsby)’ किस लेखक द्वारा लिखित एक अंग्रेजी उपन्यास है? Answer: एफ, स्कॉट फिट्जगेराल्ड
Q31. ‘बोथ फीट ऑन द ग्राउड’ किस खिलाड़ी की आत्मकथा है?
Answer: डेविड बेकहम (English former footballer)
Q32. किताब-उल-हिंद पुस्तक के लेखक कौन है?
Answer: अल बिरूनी अरबी भाषा में लिखित
Q33. लोन फॉक्स डांसिग किस उपन्यासकार की आत्मकथा है?
Answer: रस्किन बॉन्द्र
- अन्य प्रमुख रचनाएं – The Room on the Roof, Our Trees Still Grow in Dehra
A Flight of Pigeons, The Blue Umbrella, Granny’s Tree Climbing, Angry River
Padma Shri (1999) & Padma Bhushan (2014) विजेता
Q34. उपन्यास ‘द इनहेरिटस ऑफ लॉस’ के लेखक कौन हैं?
Answer: किरण देसाई
Hullabaloo in the Guava Orchard किरण देसाई की रचना है।
Q35. रसीदी टिकट…… द्वारा लिखित किसकी आत्मकथा है
Answer: अमृता प्रीडम
- Pinjar (novel), Ajj aakhaan Waris Shah nu (poem), Sunehade (poem) Kagaz Te Canvas, Shadows of Words, Black Rose Doctor Dev
Q36. द एडवेंचर्स ऑफ हकलबेरी फिन’ किस लेखक ने लिखा था?
Answer: मार्क ट्वेन
Q37. किस उपन्यासकार ने ‘ए सुटेबल बॉय (A Suitable Boy) लिखा है?
Answer: विक्रम सेठ।
- अन्य-The Golden Gate & An Equal Music
Q38. कौन-सी पुस्तक 1873 में ज्योतिराव फुले ने लिखी थी? rending GK
Answer: गुलामगिरी (महात्मा फुले ने 1873 में स्लेवरी का प्रकाशन किया।) • अन्य शेतकार्याका असुद-1881 में
Q39. अमर जीवन’ एक भारतीय महिला द्वारा लिखी गई आत्मकथा है। वह कौन थी?
Answer: रससुंदरी देवी
- राससुंदरी देवी एक बंगाली महिला थीं, जिन्हें आधुनिक बंगाली साहित्य में पहली पूर्ण आत्मकथा के लेखक के रूप में जाना जाता है।
Q40. अंग्रेजी उपन्यास हार्ट ऑफ डार्कनेस किस लेखक ने लिखा था?
Answer: जोसेफ कोनराड
Q41 ट्रेन टू पाकिस्तान, गुड, बैंड एंड रिडिकुतस और डेल्ही. ए नॉवल’ के लेखक कौन हैं?
Answer: खुशवंत सिंह
- अन्य- The Company of Women & Truth, Love and a Little Malice: An Autobiography
- विभाजन की कठौर वास्तविकताओं पर आधारित उपन्यास कितने पाकिस्तान के उपन्यासकार……… है .
Answer: कमलेश्वर
Q43 प्रसिद्ध लेखक सत्लमान रुश्दी का पहला प्रकाशित उपन्यास कौन-सा है?
Answer: ग्रिमस
Q44.14वें दलाई लामा द्वारा लिखित आत्मकथा का नाम क्या है?
Answer: फ्रीडम इन एक्ज़ाइल
प्रथम आत्मकथा – My Land and My People (in 1962)
- 2nd आत्मकथा – Freedom in Exile: (in 1991)
The Art of Happiness भी दलाईलामा की पुस्तक है।
Q45 प्रसिद्ध हिंदी उपन्यास सूरज का सातवां थोड़ा के उपन्यासकार
Answer: धर्मवीर भारती
Q46. ‘माई म्यूजिक, माई लाइफ’ पुस्तक के लेखक प्रसिद्ध सितार वादक है। यह कौन हैं?
Answer: रवि शंकर
op Q47. द स्टोरी माई एक्सपेरिमेंट्स विद दूथ किसने लिखी है?
Answer: मोहनदास करमचन्द गांधी
- गांधीजी द्वारा लिखित अन्य रचनाएं Hind Swaraj’ or ‘Indian Home Rule 1909 में लिखित Gokhale: My political Guru, Satyagraha in South Africa, &The Law and the Lawyers
Q48. किस लेखक ने प्रसिद्ध अंग्रेजी उपन्यास ‘मोबी-हिक’ (Moby-Dick) लिखा है?
Answer: हरमन मेलविल
Q49. माई टाइम्सः ऐन ऑटोबायोग्राफी भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों में से किसके द्वारा लिखी गई है?
Answer: जे बी कृपलानी
Q50. आंचलिक उपन्यास के उत्कृष्ट उदाहरण ‘मैला आँचल के उपन्यासकार
Answer: फणीश्वर नाथ रेणु
Q51. किसने ‘पृथ्वीराज रासो लिखा था?
Answer: चंद बरदाई
Q52. प्रसिद्ध विद्वान जल-बिकनी ने किताब-उल-हिंद को किस भाषा में लिखा गया है।
Answer:अरबी
Q53. किस भारतीय क्रिकेटर ने ‘द टेस्ट ऑफ माई लाइफ नामक पुस्तक आत्मकथा है?
Answer युवराज सिंह
Q54. कौन-सी पुस्तक चंद्रगुप्त मौर्य के प्रधान मंत्री कौटिल्य द्वारा लिखी गई?
Answer: अर्थशास्त्र
Q55. ए शॉट एट हिस्ट्री ओलंपिक पदक विजेताओं में से किसकी आत्मकथा है?
Answer: अभिनव बिंद्रा
Q56. किस क्रिकेट खिलाड़ी ने ‘एट द क्लोज ऑफ प्ले’ (At the Close of Play) शीर्षक की आरमकथा लिखी है?
Answer: रिकी पोंटिंग
Q57. एक लड़के के बारे में एक अंग्रेजी उपन्यास ‘किम’ किस लेखक ने लिखा था?
Answer: रुडयार्ड किपलिंग
The Jungle Book, Just So Stories, Captains Courageous, “If-, Gunga Din, Mandalay & The White Man’s Burden
Q58. किस भौतिक विज्ञानी ने आत्मकथा ‘ऑटोबायोग्राफिकल नोट्स (Autobiographical Notes) लिखी है?
Answer:अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein)
Q59. माई डेटलेस डावरी’ किसके द्वारा लिखा गया उपन्यास है?
Answer: आर के नारायण
- – Swami and Friends, The Bachelor of Arts, The Dark Room, The English Teacher My Days, The Emerald Route, A Writer’s Nightmare, A Tiger for Malgudi, The World of Nagaraj
Q60. लोकप्रिय उपन्यास पिंजर के लेखक कौन है?
Answer: अमृता प्रीतम
Q61. ‘इंडिया विन्स फ्रीडम’ स्वतंत्रता सेनानियों में से किसके द्वारा लिखी गई एक आत्मकथा है?
Answer: अबुल कलाम आज़ाद
Q62. प्रसिद्ध उपन्यास ‘रोइड्स टू मसूर किस साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता द्वारा लिखा गया है?
Answer: रस्किन बांड
Q63. प्रसिद्ध उपन्यास ‘अप्सरा किसने लिखा है?
Answer: सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
Q64……….. ने अकबर के शासनकाल कर तीन-सखंडों का इतिहास लिखा, जिसका शीर्षक ‘अकबर नामा’ था।
Answer: अबुल फजल
- आइन-ए-अकबरी अकबरनामा का तीसरा खंड है जिसमें गजेटियर के समान प्रशासनिक रिपोटों के रूप
में अकबर के शासनकाल की जानकारी शामिल है।
Q65. किस लेखक ने अंग्रेजी उपन्यास ‘श्री मेन इन ए बोट’ (Three Men in a Boat) लिखा है?
Answer: जेरोम के जेरोम
Q66. अंग्रेजी उपन्यास ‘द रेनबो किस लेखक ने लिखा था?
Answer: डी.एच. लॉरेंस
Q67. गुप्त काल में कालिदास द्वारा लिखित राजा दुष्यंत की प्रेम कहानी पर आधारित नाटक कौन-सा था?
Answer: अभिज्ञानशाकुंतल
Q68. भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों में से एक, आई के. गुजराल ने कौन-सी आत्मकथा लिखी है?
Answer: मैटर्स ऑफ डिस्क्रिशन
- इन्द्र कुमार गुजराल भारतीय गणराज्य के 12th प्रधानमन्त्री थे (1997-1998)
Q69 प्रसिद्ध आत्मकथा ‘द स्टोरी ऑफ माई लाइफ’ के लेखक कौन हैं?
Answer: हेलेन केलर
Q70. किसने ‘निर्मला’ की रचना की?
Answer: मुंशी प्रेमचंद
Q71. द स्टोरी ऑफ माई एक्सपेरिमेंट्स विद दूथ’……… की आत्मकथा है
Answer: महात्मा गांधी
Q72. एक 20 पेज की आत्मकथा, वेटिंग फॉर ए वीजा के साथ उनके अनुभवों के बारे में है। – द्वारा लिखी गई है, जो अस्पृश्यता के साथ उनके अनुभवों के बारे में है
Answer:, डॉक्टर भीमराव रामजी अंबेडकर
*डॉ बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मन्त्री, भारतीय संविधान के जनक, भारतीय संविधान सभा की मसौदा समिती के अध्यक्ष
- पुस्तकेो- Mook Nayak (1920), Bahishkrut Bharat, Castes in India, Federation Versus Freedom Thoughts on Pakistan, Ranade, Gandhi and Jinnah, The Untouchables, Riddles in Hinduism. Buddha Or Karl Marx, Pakistan Or Partition Of India, State and Minorities, Who were the Shudras
Q73. किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने आत्मकथा होम्स फ्रॉम माई फादर (Dreams from My Father) लिखी है?
Answer: बराक ओबामा (Barack Obama)
Q74. ऐतिहासिक कथा लीजेंड ऑफ सुहेलदेवः द किंग हु रीव्ड इंडिया’ के लेखक कौन हैं।
Answer: अमीश त्रिपाठी
अन्य – Shiva Trilogy [The Immortals of Meluha (2010), The Secret of the Nagas (2011) The Oath of the Vayuputras (2013) Ram Chandra Series, Inmortal India,
War of Lanka, Dharma: Decoding the Epics for a Meaningful Life, Ram: Scion of Ikshvaku (2015), Sita: Warrior of Mithila (2017), Raavan: Enemy of Aryavarta
Q75. वैनिटी फेयर’ उपन्यास किसने लिखा है।
Answer: विलियम ठाकरे
‘076.द रेस ऑफ माई लाइफ’ किस प्रसिद्ध व्यक्ति ने लिखी है?
Answer: मिल्खा सिंह
Q77, द ट्रुथ वे होल्ड अमेरिकन जर्नी किस राजनीतिक नेता की आत्मकथा है? Answer: कमला हैरिस (Vice President of the United States)
Q78. निम्नलिखित में से कौन-सा उपन्यास चेतन भगत द्वारा नहीं लिखा है
(a) 400 days (B) the girl in one room 105
(C) who will cry when you die (d) one arraged marder
Correct Answer: c. हु चिल क्राई बेन यू डाई रोबिन शर्मा की रचना है।
Half Girlfriend, The 3 Mistakes of My Life India Positive, What Young India Wants
Q79. निम्नलिखित में से आभवाया और उसके आत्मकथाकार का सही पुग्म कौन सा है?
- मीन कैम्फः एहॉल्फ हिटलर
- लॉन्ग वॉक टू फ्रीडमः मैल्कम एक्स
- ऑन राइटिंग अर्नेस्ट हेमिंगो
. 4. Open Andre agassi
Correct Answer:
1. मीन कैम्फः एडॉल्फ हिटलर
Long Walk to Freedom-Nelson Mandels
On Writing: A Memoir of the Craft- by Stephen King
Open-Book by Andre Agassi
Q४०. द रेस ऑफ मार्ड लाइफ एन ऑटोबायोग्राफी किस भारतीय एथलीट द्वारा लिखी गई है।
Answer: मिल्खा सिंह
Q81. किरा लेखक ने अंग्रेजी उपन्यास ‘जूड़ द ऑब्स्यपोर (Jude the Obscure) लिखा था?
Answer: पॉमस हाड़ों
Q82. प्रसिद्ध हिंदी उपन्यास ‘गबन’ के उपन्यासकार
Answer:मुंशी प्रेमचंद
QB3. ‘द रोट इंडियन नॉवेल के लेखक कौन थे?
Answer: शशि थरूर
- अन्य- India: From Midnight to the Millennium, An Era of Darkness, Why I am a Hindu
Riot, Bookless in Baghdad, The Five Dollar Smile, Pax indica, Penguin India Nehru,
The Paradoxical Prime Minister, Kerala God’s Own Country
084 विंग्स ऑफ फायर’ किस शख्शियत की आत्मकथा है?
Answer A. P. j. abdul kalam
Q85. अनब्रेकेबल’ एक भारतीय मुक्केबाज की आत्मकथा है और दीना सर्टी इसकी सह-लेखिका हैं।
Answer: मैरी कॉम
Q86. व्हाट हेप्पेंड टू नेताजी किसके द्वारा लिखा गया था?
Answer: अनुज धर
Q87. ब्रिटिश साम्राज्य के बारे एक उपन्यास ‘ए पैसेज टु इंडिया’ किस लेखक ने लिखा था?
Answer: ई. एम. फोर्स्टर
Q88. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने कौन-सी आत्मकथा लिखी है?
Answer: स्टैंडिंग माई ग्राउंड
The Story of My Experiments with Truth – Mahatma Gandhi
How I Became a Hindu – Sita Ram Goel, 1982
A Shot at History – Rohit Brijnath, 2011
Playing It My Way – Sachin Tendulkar, 2014
The Test of My Life – Yuvraj Singh, 2013
Ace against Odds – Sania Mirza, 2016
The Race of My Life – Milkha Singh, 2013
The Bandit Queen of India: An Indian Woman’s – Phoolan Devi
Matters of Discretion – Inder Kumar Gujral, 2011
Six Machine: I Don’t Like Cricket… I Love It – Chris Gayle, 2016
Freedom in Exile – 14th Dalai Lama, 1990
CONTROVERSIALLY YOURS – Shoaib Akhtar, 2011
Faster Than Lightning: My Autobiography – Usain Bolt, 2013
My Story – Kamala Suraiyya, 1973
Romancing with Life – Dev Anand, 2007
Madhushala – Harivansh Rai Bachchan, 1977
Raga Mala – Ravi Shankar, 1997
An Unsuitable Boy – Karan Johar, 2016
Mind Without Fear – Rajat Gupta, 2019
Growing up Untouchable in India – Vasant Moon, 2001
The Style Diary of a Bollywood Diva – Kareena Kapoor, 2012.
Anusual: Memoir of a Girl Who Came Back from the Dead – Anu Aggarwal, 2015
Cracking the Code: My Journey in Bollywood – Ayushmann Khurrana, 2015
Ente Balyasmaranakal – Satyajit Ray, 1992
The Fall of a Sparrow – Salim Ali, 1985
An Extraordinary Life: A Biography of Manohar Parrikar – Sadguru Patil, 2020
Savarkar: Echoes from a Forgotten Past, 1883-1path, 2019